व्हाइट हाउस ने क्यों अनफॉलो किया पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट
कोरोना वायरस महामारी के बीच वाइट हाउस ने क्यों कर दिया पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट अनफॉलो? आइये जानते है पूरा सच।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा अपने कई संबोधनों में भी इस बात का जिक्र किया जाता रहा है। अमरीकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान, जिस गर्मजोशी से उनका और उनके परिवार का स्वागत किया गया, इसका जिक्र ट्रंप और उनका परिवार करते नहीं थकता है।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आपसी दोस्ती के कारण ही, हाल के दिनों में भारत और अमरीका के आपसी संबंधों में काफी मजबूती आयी है।
› मुश्किल वक़्त में सहयोग
आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी का रूप धारण कर चुका है। विश्व के 220 से भी अधिक देशों में यह महामारी फैल चुकी है। पूरे विश्व में इससे संक्रमित लोगों की संख्या तेंतीस लाख से भी अधिक हो चुकी है, और जिस देश को इस महामारी ने सबसे अधिक प्रभावित किया है, वो है, दुनिया की महाशक्ति, अमेरिका। अमेरिका में 10 लाख से भी अधिक लोग अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं तथा 60 हजार से भी अधिक लोगों की अबतक कोरोना से मौत हो चुकी है, और यह आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा। लाखों की संख्या में रोज इससे लोग संक्रमित हो रहें हैं और मौत के मुंह में समा रहे हैं।
आज दुनिया की महाशक्ति अमेरिका, कोरोना वायरस के आगे घुटने टेकने को मजबुर है। इस मुश्किल वक़्त में भी, भारत ने अमेरिका से अपनी दोस्ती निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
कोरोना वायरस के उपचार में काम आने वाली दवाई, क्लोरोक्वीन (Hydroxy Chloroquine), जिसका भारत सबसे बड़ा उत्पादक है तथा कोरोना महामारी के मद्देनजर इस दवाई के निर्यात पर रोक लगाई गई थी, अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री से विशेष आग्रह करने पर, यह दवाई अमेरिका सहित तमाम जरूरतमंद देशों को उपलब्ध कराइ गई है।
› ट्विटर मुद्दा क्या है?
कोरोना वायरस महामारी के इस संकट के बीच, जब भारत ने कोरोना से लड़ने में अमेरिका की मदद भी की, दोनों देशों के बीच ट्विटर एक मुद्दा बन गया है, जब व्हाइट हाउस के ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत अन्य भारतीय ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया गया। इसपर, भारत में सवाल उठना लाजिमी है। विवाद बढ़ने पर, व्हाइट हाउस को पीएम मोदी को अनफॉलो करने का कारण स्पष्ट करने को आगे आना पड़ा।
› क्या है व्हाइट हाउस का इस पूरे विवाद पर जवाब
व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और जब भी अमेरिकी राष्ट्रपति किसी देश की यात्रा पर जाते हैं, उस वक्त व्हाइट हाउस की ओर से उन देशों के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को फॉलो किया जाता है, ताकि संदेश लगातार रिट्वीट हो सकें। फरवरी के आखिरी वक्त में जब डोनाल्ड ट्रंप भारत आए थे, तभी व्हाइट हाउस ने पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य ट्विटर हैंडल को फॉलो किया था।
व्हाइट हाउस के द्वारा कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री कार्यालय, भारतीय दूतावास, भारत में अमेरिकी दूतावास जैसे ट्विटर हैंडल को फॉलो किया गया था। व्हाइट हाउस के द्वारा फॉलो किए जाने वाले ये इकलौते विदेशी ट्विटर हैंडल थे। बुधवार को इन सभी को अनफॉलो कर दिया गया था, जिसको लेकर भारत में बहस छिड़ गई थी।
› व्हाइट हाउस का ट्विटर हैंडल किसको फॉलो करता है?
इसवक्त व्हाइट हाउस का ट्विटर हैंडल सिर्फ 13 लोगों को फॉलो करता है, जो कि अमेरिकी सरकार के शीर्ष लोगों के हैंडल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले आधिकारिक दौरे पर फरवरी में सपरिवार भारत आए थे। यहां अहमदाबाद, आगरा और नई दिल्ली में ट्रंप का शानदार स्वागत किया गया था।