टिड्डी दल का आक्रमण एवं टिड्डी दल का फोटो
टिड्डी (Locust) कीट परिवार से आता है। इसे फसल डिड्डी (Harvest Locust) या लधुश्रृंगीय टिड्डा (Short Horned Grasshopper) भी कहते हैं। संपूर्ण संसार में इसकी छह प्रजातियाँ पाई जाती हैं। यह प्रवासी कीट है और इसकी उड़ान क्षमता दो हजार मील तक पाई गई है। टिड्डियां आम तौर पर एकचारी होते हैं, जो परिस्थितियों के अनुसार अपनी आदत या स्वभाव बदल लेते हैं और जब इनकी संख्या काफी बढ़ जाती है तो इन्हें भोजन की कमी होने लगती है, भोजन की तलाश में ये काफी लंबी लंबी दूरी तय करते हैं। लंबी दूरी तक उड़ान भरने के लिए ये समूह बनाते हैं, इनका समूह फसलों पर धावा बोल देता है…