सिबिल रिपोर्ट क्या होता है? सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं, कहां से निकलवाएं, और सिबिल रिर्पोट में क्या देखें
सिबिल रिपोर्ट (Cibil Report), किसी भी व्यक्ति या फर्म की लेन देन संबंधी पिछले रिकार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बयां कर देती है। आपने कहां कहां से कौन कौन सा लोन लिया हुआ है। लोन के भुगतान की स्थिति, किस्त या ब्याज की अदायगी समय से किया गया है या चूक हुई है। कोई लोन सेटल्ड या राईट ऑफ तो नहीं कराया है। किसी लोन के लिए किसी की गारंटी तो नहीं दी हुई है। ये सारी बातें, आपकी सिबिल रिपोर्ट, आपके बताए बिना ही पूरी तरह से बयां कर देती हैं। सूची सिबिल रिपोर्ट क्या होता है? सिबिल स्कोर का महत्व सिबिल रिपोर्ट ठीक रखने से संबंधित बारीकियां…